बिजनेस डेस्क। बढ़ते साइबर अपराध के जरिये दूसरे एटीएम के जरिये लोगों के खाते से पैसा निकाले जाने की बढ़ती घटनाओं से दुनिया में एक देश ऐसा भी है जहां की हाई टेक्नोलॉजी ने बेहतरीन उदाहरण पेश किया है। इस देश में चेहरा पहचान कर पैसे निकालने वाली एटीम मशीन मौजूद है। इस देश का नाम है चीन और यहां के एटीएम से पैसे निकालने के लिए पिन या उंगली स्कैन करने की जरूरत नहीं पड़ती। यह मशीन दूसरी मशीनों से अलग है इसी के चलते यह मशीन चेहरे की पहचान कर पैसे निकालती है. अभी सिर्फ 3 शहरों में यह मशीन चीन के तीन शहरों- शेन्जेन, नानजिंग और किंगदाओ में उपलब्ध है। फिलहाल ये इस तरह की 10 एटीएम मशीनें चीन के मर्चेंट बैंकों में लगाई गई हैं। जल्द ही दूसरे शहरों में इसे लगाने की तैयारी चल रही है।