कोच्चि। केरल पुलिस ने किस ऑफ लव कैंपेन का चेहरा रहे राहुल पशुपालन और उनकी पत्नी रेशमी आर. नायर समेत 8 लोगों को पूरे केरल में ऑनलाइन सेक्स रैकेट चलाने चलाने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। रेशमी प्लेबॉय पत्रिका के लिए मॉडलिंग का काम करती हैं। पुलिस के मुताबिक, राहुल और रेशमी समेत जिन 8 को पकड़ा है, उन्हें ऑनलाइन सेक्स रैकेट में लिप्त पाया गया है। केरल पुलिस की साइबर अपराध शाखा ने इस रैकेट का खुलासा किया। पुलिस का कहना है कि फेसबुक से जुड़े अधिकारियों और अन्य सोशल मीडिया के लोगों के सहयोग से इस रैकेट के बारे में जानकारी मिली। पुलिस का आरोप है कि राहुल और उनकी पत्नी ऑनलाइन सेक्स रैकेट चलाते थे और लोगों से सोशल साइट के जरिये धन ऐंठते थे।