कानपुर देहात। प्रथम चरण के नामांकन के दूसरे दिन मलासा, अमरौधा व राजपुर विकासखण्डों में प्रशासन की पूरी सख्ती व सतर्कता के चलते प्रत्याशी अपनी मनमानी नहीं कर पाए। प्रशासन ने नामांकन स्थलों के पूर्व 500 मीटर के पहले ही सख्त बेरीकैडिंग करवा रखी थी जिसके चलते प्रत्याशी नामांकन स्थल तक अपने जुलूस व वाहन नहीं ले जाने पाए। इस बीच पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी भी काबिले तारीफ थी, सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम रहे। अधिकतर प्रत्याशियों में औसत शिक्षित या निम्न शिक्षित प्रत्याशी पाए गए लेकिन विकास खण्ड मलासा में ग्रामसभा लवरसी से परास्नातक डिग्री धारी प्रत्याशी भी नामांकन करने पहुंचे। ग्राम पंचायतों के निर्वाचन में युवाओं, महिलाओं व दलितों और शिक्षितों की भागेदारी भी नजर आयी जो कि लोकतन्त्र की दृष्टि से एक शुभ संकेत है।