नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के पास ब्रिटिश की नागरिकता होने के सवाल के बाद अब वहीं के सरकारी विभाग का स्पष्टीकरण सामने आया है। ब्रिटिश सरकारी विभाग कंपनीज हाउस ने कहा है कि राहुल गांधी को ब्रिटिश नागरिक दिखया जाना महज टाइपिंग की गलती हो सकती है। कंपनीज हाउस ने कहा कि हो सकता है कि यह गलती जानकारी समिट करने वाले की तरफ से की गई हो।
गौरतबल है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर ब्रिटेन का भी नागरिक होने का आरोप लगाते हुए उनकी भारतीय नागरिकता खत्म करने की मांग की थी। स्वामी ने एक संवाददाता सम्मेलन में गांधी पर नागरिकता के सबंध में गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि उनके पास इस बात के दस्तावेजी प्रमाण मौजूद हैं कि गांधी भारत के साथ ही ब्रिटेन की नागरिकता भी रखे हुए हैं जो पूरी तरह असंवैधानिक है। अपने आरोपों के सबूत के तौर पर उन्होंने ब्रिटेन से हासिल कुछ दस्तावेज भी मीडियाकर्मियों को दिखाए और कहा कि इनमें एक ऐसी ब्रिटिश कंपनी का रिकार्ड भी हैं, जिसमें गांधी की 65 फीसदी हिस्सेदारी है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2006 में गांधी ने ब्रिटेन के आयकर विभाग में रिर्टन भी भरा था जो इस बात का एक और पुख्ता सबूत है कि वह ब्रिटेन के नागरिक हैं और वहां की कंपनियों में हिस्सेदार हैं। उन्होंने कहा कि ये सारे प्रमाण उन्होंने लंदन में रहकर खुद इकठ्ठा किए हैं, इसलिए इनके संदिग्ध होने का कोई सवाल पैदा नहीं होता। भाजपा नेता ने एक दिन पहले ही कहा था कि संवाददाता सम्मेलन में वह राहुल गांधी के सबंध में कुछ ऐसा बड़ा खुलासा करने वाले हैं, जिससे भारतीय राजनीति में एक बड़ा बदलाव आ सकता है। स्वामी पहले भी गांधी परिवार के खिलाफ कई तरह के आरोप लगाते रहे हैं।