वीके सिंह बोले: पैसे लेकर खड़ा किया गया है असहिष्णुता का बखेड़ा

vk singhनई दिल्ली। विवादित बयानों से तूफान मचाने वाले जनरल वीके सिंह ने एक बार फिर मुंह खोला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पर असहिष्णुता का आरोप लगाने वालों पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा कि भारत में असहिष्णुता पर बहस न सिर्फ बेमानी है, बल्कि यह पैसे लेकर बेवजह खड़ा किया गया मुद्दा है। लॉस एंजल्स में एक कार्यक्रम के दौरान विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने कहा कि असहिष्णुता पर बहस बेमानी है। यह बहुत सारा पैसा लेकर काल्पनिक दिमाग द्वारा खड़ा किया गया मुद्दा है। सिंह अप्रवासी भारतीय सम्मेलन में भाग लेने अमेरिका गए हुए हैं।
एजेंसियां