लखनऊ। यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने आज कहा कि राजधानी लखनऊ को साइकिल फ्रेंडली बनाना चाहते हैं। केडी सिंह बाबू स्टेडियम से आज बाइकाथॉन को हरी झंडी दिखाने से पहले युवाओं को संबोधित भी किया। अखिलेश यादव ने कहा कि मेरी इच्छा लखनऊ को साइकिल फ्रेंडली शहर बनाने की है। सरकार इसपर काम भी कर रही है। उन्होंने कहा कि सभी लोग साइकिल चलाना चाहते हैं। अगर हमको स्वास्थ्य बचाना है तो साइकिल को बढ़ावा दें। उन्होंने भरोसा जताया कि लखनऊ का साइकिल ट्रैक देश का सबसे अच्छा ट्रैक होगा। सीएम ने कहा भविष्य में यातायात के लिए साइकिल ही सबसे बेहतर विकल्प है। सड़कों पर गाडिय़ों की भीड़ बढऩे से वायु तथा ध्वनि प्रदूषण बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि पहले तो सिर्फ देश तथा प्रदेश के समाजवादी साइकिल चलाने का सपना देखते थे। अब इसका असर सभी पर देखा जा रहा है। सभी साइकिल चलाने का सपना देख रहे हैं। आगे आने वाला समय साइकिल का ही है। यह स्वास्थ्य बनाने में भी बेहद कारगर है। उन्होंने कहा कि सरकार ने साइकिल की महत्ता पर कई ऐसे कार्यक्रम चलाए हैं, जो जो जनता के हित में हैं।