मुम्बई। बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान ने कई नए चेहरों को बॉलीवुड में पहचान दिलाई है। हाल ही में सलमान खान ने अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे सूरज और सुनील शेट्टी की बेटी आथिया को अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म हीरो से बॉलीवुड में लॉन्च किया है।
अब मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार सलमान खान अपने सबसे वफादार बॉडीगार्ड शेरा के बेटे टाइगर को भी बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहे हैं। गौरतलब है कि सलमान खान अपने बॉडीगार्ड शेरा को घर का सदस्य मानते हैं।
शेरा बॉडीगार्ड बनकर सलमान खान की पिछले 17 साल से सुरक्षा कर रहे हैं। शेरा के बेटे का नाम टाइगर है। टाइगर कई इवेंट्स में सलमान के साथ ही नजर आते हैं। मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार सलमान खान अपने अगले प्राजेक्ट में शेरा के बेटे को लॉन्च कर सकते हैं।