जी 20 में मोदी उठायेंगे आतंकवाद का मुद्दा

Indian Prime Minister Narendra Modi addresses the 2015 Sustainable Development Summit, Friday, Sept. 25, 2015 at United Nations headquarters. (AP Photo/Seth Wenig)

तुर्की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन की यात्रा के बाद तुर्की पहुंचे। मोदी 15-16 नवंबर को अंतालया, तुर्की में जी20 शिखर सम्मेलन की दसवीं बैठक में भाग लेंगे। इस दौरान वे आतंकवाद के मुद्दे को उठाएंगे। साथ ही अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) में कोटा सुधारों के कार्यान्वयन में देरी पर भी चिंता जताएंगे। इन सुधारों का उद्देश्य उदीयमान अर्थव्यवस्थाओं को अधिक प्रतिनिधित्व व मतदान अधिकार देना है। मोदी ने फेसबुक पर इस यात्रा की जानकारी देते हुए कहा है कि यह शिखर सम्मेलन एक महत्वपूर्ण दौर में होने जा रहा है जबकि संयुक्त राष्ट्र में सतत विकास लक्ष्य एजेंडे को हाल ही में अंगीकार किया गया है तो जलवायु परिवर्तन पर विचार के लिए सीओपी-21 की बैठक 30 नवंबर से पेरिस में होनी है। जलवायु परितर्वन, आतंकवाद, शरणार्थी, वैश्विक अर्थव्यवस्था में कमजोर वृद्धि, रोजगार व विकास के लिए रणनीति तथा निवेश रणनीतियों आदि पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा है कि पिछले साल की तरह भारत काले धन, कर चोरी के खतरे को कम करने तथा अधिक पारदर्शिता लाने पर ध्यान केंद्रित करेगा।
एजेंसियां