लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के तेवर अभी भी तल्ख हैं। आज सीएम अखिलेश ने प्रदेश के 18 मंडलायुक्तों के साथ सभी प्रमुख सचिव व सात डीएम की क्लास ली। उन्होंने साफ-साफ कह दिया कि अफसर इस गलतफहमी में न रहें कि मेरी सरकार रिपीट नहीं करेगी।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज बंद कमरे में प्रदेश शासन के बीस प्रमुख सचिव, सभी मंडलायुक्त तथा सात जिलाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उनके निशाने पर सभी प्रमुख सचिव थे। उन्होंने साफ-साफ कह दिया कि मेरा रोजगार छीनने की कोशिश करोंगे तो बख्शूंगा नहीं। सीएम अखिलेश ने कहा कि देश में रिपीट सरकार का माहौल है। अब तो देश की राजनीति का माहौल बदल गया है। मेरी सरकार रिपीट करेगी। आप लोग इस गलतफहमी में न रहें कि अगला चुनाव हम नहीं जीतेंगे। मेरा रोजगार छिना तो उसके पहले आफत अफसरों पर बरसेगी। उन्होने कहा कि काम नहीं करने वाले अफसरों पर आफत ला दूंगा। पहली बार सीएम अखिलेश यादव इतने सख्त लफ्जों में अफसरों पर बरसे।