मुंबई (आरएनएस)। एनसीपी नेता छगन भुजबल पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का नया कहर टूटा है। ईडी ने उनके बेटे की फर्म के मालिकाना हक वाले एक विशाल भूखंड को सीज कर दिया है। इसकी कीमत 160 करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी जा रही है। मुंबई के खारघर स्थित देविशा कंसट्रक्शंस भुजबल के बेटे पंकज और उनके भतीजे समीर की कंपनी है। ऐसे आरोप हैं कि साल 2010 में हाउसिंग प्रॉजेक्ट के लिए ली गई जमीन पर ऐडवांस रकम लेने के बाद भी देविशा कंसट्रक्शंस द्वारा काम शुरू नहीं किया गया। इस मामले में बीजेपी के लोकसभा सांसद किरीट सोमैया ने भुजबल के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई थी। उन्होंने बताया कि ईडी ने करीब 160 करोड़ रुपयों की कीमत के प्लॉट को मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट के तहत जब्त किया है।
हालांकि जब टीओआई ने भुजबल से संपर्क कर इस बारे में जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने बताया, मुझे इसकी जानकारी नहीं है। मैं देविशा कंसट्रक्शंस का मालिक नहीं हूं, बल्कि मेरा बेटा और भतीजा उस फर्म के डायरेक्टर हैं। भुजबल ने कहा कि जब भी ईडी या भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी ने उनके या उनके परिवार के खिलाफ जांच शुरू की है, उन्होंने पूरा सहयोग किया है, और वह आगे भी करते रहेंगे।