अमेठी। लखनऊ-बनारस राजमार्ग पर आज देरशाम हुई एक सड़क दुर्घटना में तीन नवयुवकों की मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार तीनों नवयुवक सुलतानपुर से मुसाफिरखाना की ओर जा रहे थे रास्ते में उनकी मोटरसायकिल ट्रक के सामने आ गयी जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार मृतक के नाम मोईन खान, इमरान और एक अन्य इमरान निवासी इसौली रोड मुसाफिरखाना सुलतानपुर कुछ काम से गये थे और वापस लौटते समय यह दर्दनाक हादसा हो गया।