लंदन। कारोबार बढ़ाने के मकसद से ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के कार्यालय के बगल में 11 डाउनिंग स्ट्रीट पर आयोजित सीईओ फोरम की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और ब्रिटेन आर्थिक तौर पर एक दूसरे के लिए ही बने हैं और इस संबंध को निजी क्षेत्रों के कार्यकारी अध्यक्षों को आगे ले जाने होगा। दोनों देशों के सीईओ को संबंधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हम ये चाहते हैं कि रेलवे स्टेशनों का विकास पब्लिक-प्राइवेट-पार्टनरशिप यानि पीपीपी मॉडल के तहत किए जाएं। उन्होंने कहा कि रक्षा उत्पादन भारत की रीढ़ की हड्डी है। मोदी ने कहा कि भारत और ब्रिटेन एक दूसरे के अनुरुप आसानी से काम कर रहे हैं और यहीं सबसे बड़ी विशेषता है। जबकि, इस मौके पर ब्रिटिश पीएम डेविड कैमरुन ने कहा कि दोनों देशों के पास आर्थिक संबंधों को आगे बढ़ाने की दृढ़ राजनैतिक इच्छा शक्ति हैं। लंदन में हो रही सीईओ फोरम की बैठक में टैक्स, एफडीआई, बौद्धिक संपदा अधिकारों समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई। टाटा ग्रुप के चेयरमैन साइरस मिस्त्री इस फोरम की अगुवाई कर रहे थे। भारती एंटरप्राइजेज चेयरमैन सुनील भारती मित्तल, टीसीएस के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर एन चंद्रशेखरन, भारत फोर्ज के चेयरमैन बाबा कल्याणी सीईओ समिट भी मौजूद थे। इससे पहले गुरुवारी को भारत और ब्रिटेन के बीच 9.2 अरब पाउंड की डील पर मुहर लगी।
एजेंसियंा