नई दिल्ली। विदेश और प्रवासी भारतीय मामलों की मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज 14-15 नवम्बर को लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया, अमेरिका में आयोजित किए जा रहे क्षेत्रीय प्रवासी भारतीय दिवस के 9वें संस्करण की अध्यक्षता करेंगी। भारतीय शिष्टमंडल में प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्रालय में सचिव, अमेरिका में भारत के राजदूत, सैन फ्रांससिस्को में भारत के महावाणिज्यदूत चार राज्य सरकारों के वरिष्ठ अधिकारी तथा भारतीय उद्योग की हस्तियां शामिल हैं। आर पी बी डी प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्रालय (एम ओ आई ए) द्वारा आयोजित किए जाने वाला एक वार्षिक आयोजन है। जिसे विश्व के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों के साथ पहुंच बनाने के लिए आयोजित किया जाता है। अभी तक आठ आर पी बी डी आयोजित किए जा चुके हैं। पिछला आयोजन अक्तूबर, 2014 में लंदन में आयोजित किया गया था।
क्षेत्रीय प्रवासी भारतीय दिवस का उद्घाटन 14 नवम्बर को श्रीमती सुषमा स्वराज करेंगी। भारत सरकार के डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन और स्वच्छ भारत जैसी भारत सरकार की, नवाचार और उद्यमिता, शिक्षा, कौशल, व्यावसायिक प्रशिक्षण, बालीबुड-हालीबुड संबंधों जैसी नई पहलों में भारतवंशियों की भूमिका जैसे मुद्दों पर आर पी बी डी भारतीय मूल के लोगों के साथ संबंध बढ़ाने के लिए विशिष्ट मंच और अवसर उपलब्ध कराएगा। भारतवंशियों को इन क्षेत्रों में उनके योगदान के लिए व्यापार, निवेश, भागीदारी और संभावनाओं के अवसरों के बारे में जानकारी दी जाएगी। उन्हें सरकार द्वारा 10 नवम्बर, को एफ डी आई में घोषित नए सुधारों के बारे में भी सूचित किया जाएगा। आर पी बी डी प्रवासी भारतीय समुदाय को भारतीय शिष्टमंडल के साथ बातचीत करने का भी अवसर सुलभ कराएगा और वे इन मुद्दों के बारे में अपने सुझाव दे सेंगे।भारतीय प्रतिनिधिमंडल में चार राज्य सरकारों के अधिकारी- आंध्र प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव, हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं आधारभूत संरचना विकास निगम (एच एस आई डी सी) के प्रबंध निदेशक, उद्योग विभाग झारखंड सरकार और केरल सरकार के प्रमुख सचिव, शामिल हैं।