बिजनेस डेस्क। इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 10 करोड़ डालर (करीब 661 करोड़ रुपये) में ब्रिटेन के ओक नार्थ बैंक में 39.76 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी। कंपनी ने कहा कि इस अधिग्रहण से उसे जमा स्वीकार करने वाली फ्रेंचाइजी के रूप में खाका तैयार करने में मदद मिलेगी। इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि भारत और ब्रिटेन में संबद्ध नियामकों की जरूरी मंजूरी के आधार पर इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लि. 10 करोड़ डॉलर में ब्रिटेन के वाणिज्यिक बैंक ओक नार्थ बैंक में 39.76 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी। कंपनी बैंक में सबसे बड़ी शेयरधारक होगी। बयान के अनुसार कंपनी के चेयरमैन समीर गहलौत ओक नार्थ बैंक में निजी हैसियत से 10 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिये निवेश करेंगे।
एजेंसियां