नेशनल डेस्क। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने वहां रह रहे हिंदुओं को विश्वास दिलाया है कि अगर उन पर किसी भी तरह से कोई जुल्म करता है तो वह फिर चाहे कोई मुस्लिम ही क्यों न हो, वह हिंदुओं का पूरा साथ देंगे। कराची में हिंदुओं के त्यौहार दीपावली के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बात कही। उन्होंने कहा कि बतौर प्रधानमंत्री उनकी यह जिम्मेदारी कि अगर कोई जुल्म का शिकार है तो उसका संबंध चाहे किसी भी धर्म या संप्रदाय से हो उसकी मदद की जाए।
यह पाकिस्तान के इतिहासा में पहला मौका था जब किसी प्रधानमंत्री ने हिंदुओं के त्यौहार में शिरकत की हो। उन्होंने इस मौके पर कहा कि उनकी इच्छा है कि उन्हें होली के त्यौहार में शिरकत करने का मौका दिया जाए। उन्होंने वहां मौजूद अपने हिंदू दोस्तों से कहा कि अगले साल से उन्हें उस जगह बुलाएं जहां असल में त्यौहार मनाया जाता है। इस मौके पर नवाज शरीफ ने भगत कंवर राम मेडिकल कॉमप्लेक्स और बाबा गुरू नानक गुरूद्वारा बनाने की भी घोषणा की और कहा कि इसका शिलान्यास वो खुद करेंगे।