नई दिल्ली। सरकार द्वारा घोषित एक रैंक एक पेंशन योजना के विरोध में यहां जंतर मंतर पर दो पूर्व सैनिकों ने अपने पदक जलाने की कोशिश की। सरकार विरोधी नारों के बीच, 5दो पूर्व सैनिकों ने कैमरों के सामने अपने पदक जलाने की कोशिश की। ये पूर्व सैनिक भूख हड़ताल पर भी बैठ चुके हैं। वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी ने कहा है कि इस मामले पर आयोग विचार करेगा।
हालांकि मेजर जनरल (रिटायर) सतबीर सिंह सहित अन्यों ने उन्हें रोका और पदकों को नहीं जलाने को कहा। आधिकारिक रूप से प्रदर्शनकारी पूर्व सैनिकों ने इस बात से इनकार किया है कि वह अपने पदक जलाएंगे। हालांकि मीडिया को आज सुबह इस बाबत सूचना मिली थी। बाद में, 50 की संख्या में पूर्व सैनिकों ने विरोध में राष्ट्रपति भवन की ओर मार्च किया, हालांकि दिल्ली पुलिस ने उन्हें रेल भवन पर ही रोक दिया। यह घटनाक्रम दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के कुछ पूर्व सैनिकों द्वारा अपने मेडल वापिस करने के एक दिन बाद हुआ है। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि उन्हें दुख हो रहा है कि पदक वापस किए जा रहे हैं।
एजेंसियां