नई दिल्ली। भाजपा के चार शीर्ष नेताओं द्वारा पार्टी के मौजूदा नेतृत्व पर किए गए लेटर बम हमले का भाजपा नेताओं ने माकूल जवाब दिया है। पार्टी महासचिव राममाधव ने दो टूक कहा कि जनसंघ से लेकर लंबे समय तक हम चुनाव जीते कम हैं, हारे ज्यादा हैं। वहीं केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हम अटल-आडवाणी युग में भी कई चुनाव हारे हैं।
राम माधव ने यशवंत सिन्हा, लालकृृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी व शांता कुमार के साझा बयान पर प्रतिक्रिया में कहा कि सामूहिक जिम्मेदारी की परंपरा काफी पुरानी है। कोई भी अपनी जिम्मेदारी से बचना नहीं चाहता। इस हार से हमने बहुत सीखा है। एक साल में भाजपा ने कई चुनाव जीते हैं। हर चुनाव एक अलग चुनाव होता है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने साफ कहा है कि बिहार की हार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की हार नहीं है। बकौल गडकरी, राजनीति में हार-जीत चलती रहती है। इस हार के लिए कोई एक व्यक्ति जिम्मेदार नहीं है। भागवत के बयान के कारण हार की बात भी गलत है।