पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में बहुमत मिलने के बाद नई सरकार के गठन को लेकर अटकलबाजियों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार बनाने की प्रक्रिया की औपचारिक शुरुआत आगामी 14 नवंबर को मंत्रिमंडल की आहूत बैठक के दौरान वर्तामान सदन के विघटन की सिफारिश से होगी। नीतीश ने राजभवन जाकर राज्यपाल रामनाथ कोविंद को दिवाली की बधाई दी। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि आगामी 14 नवंबर को मंत्रिमंडल की बैठक होगी और वर्तमान विधानसभा के विघटन की सिफारिश वे लोग करेंगे तथा उसके पश्चात नई सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने कहा कि 14 नवंबर को ही दोपहर बैठक रखी गयी है जिसमें आगामी सरकार के बारे में विचार किया जायेगा।