नई दिल्ली। चर्चित डेथ मिस्ट्री सुनंदा पुष्कर मामले में नया खुलासा हुआ है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर मौत केस में एफबीआई की फोरेंसिक रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को मिल चुकी है। करीब नौ महीने के बाद अमेरिकन जांच एजेंसी द्वारा सौंपी गई इस रिपोर्ट में सुनंदा के शरीर में जहर की पुष्टि नहीं हुई है। जांच के बाद पुलिस आगे की कार्यवाही करेगी। दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने बताया कि हमें लैब्स द्वारा भेजी गई विसरा रिपोर्ट मिल गई है। हम इस रिपोर्ट की जांच कर रहे हैं। इसके बाद यदि जरूरत पड़ी तो इस मामले में पूछताछ के लिए सुनंदा के पति शशि थरूर को बुलाया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक, एफबीआई की रिपोर्ट में बताया गया है कि सुनंदा की मौत जहर से नहीं हुई थी बल्कि दूसरा कारण है।