राज्यपाल के कार्यक्रम में पिस्टल लेकर मंच पर चढ़ा

ram naikआगरा। ताजनगरी आगरा में आज राज्यपाल की सुरक्षा के साथ बड़ी चूक हो गई। यहां पर एक कार्यक्रम में मंच पर एक व्यक्ति पिस्टल लगाकर पहुंच गया। बाद में पुलिस ने उसको हिरासत में लेकर पिस्टल जब्त की, अब उससे पूछताछ जारी है। राज्यपाल राम नाईक आज आगरा में चौधरी मंजीत सिंह सेवा समिति के सम्मान समारोह में शामिल होने आगरा आए थे। इस कार्यक्रम के दौरान ही समिति से जुड़े महावीर सिंह पिस्टल लेकर सम्मानित होने मंच पर पंहुच गये। उनके मंच से नीचे उतरने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। मंजीत सिंह को हिरासत में लेकर पहले पिस्तौल जब्त की गई, इसके बाद से उनसे पूछताछ जारी है।
एजेंसी