लखनऊ। भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा खनिजों के परिवहन में कार्यदक्षता लाने हेतु प्रपत्र एमएम-11 के कम्प्यूटराइजेशन के सम्बन्ध में निदेशालय में प्रस्तुतिकरण प्रमुख सचिव भूतत्व एवं खनिकर्म डा. गुरदीप सिंह की अध्यक्षता में किया गया। एमएम-11 के कम्प्यूटराइजेशन हो जाने के बाद परिवहन प्रपत्रों में पट्टाधारकों को निर्गमन तथा जमा रॉयल्टी आदि का विवरण इस प्रपत्र में दर्ज किया जाएगा, जिससे अवैध खनन पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकेगा।
निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म संतोष कुमार राय ने बताया कि इस प्रपत्र में आंशिक संशोधन होने के बाद इस वेबसाइट को लॉन्च किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था के लागू होने से खनन राजस्व में भी वृद्धि होगी।