लखनऊ। दीपावली पर्व से पहले व उसके बाद यात्रियों को आवागमन में कोई परेशानी न हो इसके लिए रोडवेज प्रबंधन ने तैयारी कर ली है। यात्रियों को सुविधा देने के लिए रोडवेज प्रबंधन ने राजधानी समेत प्रदेश के विभिन्न रूटों व अन्य राज्यों के लिए बसों के बेड़े में बढ़ोत्तरी करने का फैसला लिया गया। परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक ने सभी क्षेत्रीय प्रबन्धक, समस्त सेवा प्रबन्धक व समस्त सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक डिपो को सात नव बर से 14 नव बर तक अतिरिक्त बसें संचालित किए जाने के निर्देश जारी किए।
्रप्रबंध निदेशक ने बताया कि इस अवधि में निगम के बस संचालन में अधिकतम वृद्धि व आय में वृद्धि करने के उद्देश्य से विशेष प्रोत्साहन योजना लागू की जाएगी। दिल्ली से पूर्वी क्षेत्र के स्थानों के लिये दिल्ली से गाजियाबाद, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली क्षेत्रों के लिये संचालन का वर्तमान प्रतिबन्ध नहीं रहेगा। दिल्ली से अलीगढ़, कानपुर होते हुये पूर्वी क्षेत्र के लिये अलीगढ़, गाजियाबाद, आगरा व इटावा क्षेत्र के लिये संचालन की सीमा समाप्त की जाती है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रों से यदि दिल्ली के लिए प्रारंभिक प्वाइंटस से 60 फीसदी से अधिक यात्री लोड मिलता है तो सभी पूर्वी क्षेत्र दिल्ली के लिये अतिरिक्त सेवायें संचालित कर सकते हैं लेकिन यह प्रतिबन्ध रहेगा कि दीपावली के दूसरे दिन जिस मार्ग का लोड फैक्टर ब्रेक-ईवन के समतुल्य नहीं प्राप्त होता है उस पर संचालन न किया जाये। सात से 14 नव बर तक दिल्ली,लखनऊ व कानपुर के लिए सभी क्षेत्र अतिरिक्त सेवा संचालित कर सकते हैं। वापसी ट्रैफिक के लिए जिन क्षेत्रों, स्थानों से यातायात प्रारंभ होगा और अगर सीधा लोड फैक्टर 65 फीसदी से अधिक हो तो सभी क्षेत्र अतिरिक्त सेवा संचालित कर सकेंगे।