फैजाबाद। भाजपा नेता फतेहबहादुर वर्मा के कार्यालय पर दो अज्ञात बाईक सवारों ने बम फेके जाने की घटना पर सांसद लल्लू सिंह ने कड़ी निंदा की है। वहीं पार्टी ने 48 घंटे में अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने का अल्टीमेटम प्रशासन को दिया है।
जानकारी के अनुसार दर्शननगर अयोध्या कोतवाली क्षेत्र में शंकरगढ़ बजार के पास भाजपा नेता फतेहबहादुर वर्मा का कार्यालय है। गुरुवार की सुबह 11 बजे बाईक सवार दो लोग आये तथा कार्यालय पर बम फेंका। इससे तेज धमाका हुआ तथा पास खड़ी बैगनआर के शीशे टूट गये। घटना के समय भाजपा नेता अपने कार्यालय में मौजूद नहीं थे। सीसीटीवी फुटेज में बाईक चालक हेलमेट पहने था। बम फेंकने वाला नकाबपोश था। जिला अध्यक्ष राम कृष्ण तिवारी ने फतेहबहादुर वर्मा के कार्यालय पर हुए हमले की निन्दा करते हुए प्रशासन को 48 घण्टे का अभियुक्तों की गिरफ्तारी का अल्टीमेटम दिया है। अन्यथा भाजपा सड़क पर उतरकर प्रर्दशन करेगी। जिला अध्यक्ष तिवारी ने कहा कि 10 माह पूर्व भी वर्मा के ऊपर हमला हुआ था जिसमें अभी पुलिस ने सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी नही कर पाई है।