लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा है फिसल गए तो हर-हर गंगा की कहावत भाजपा-बसपा पर पूरी तरह चरितार्थ होती है। बड़ी-बड़ी डींगे मारकर ये दल पंचायत चुनावों में उतरे थे लेकिन जो नतीजे सामने आए उससे उनकी पोल खुल गई। जनता ने समाजवादी सरकार के विकास कार्यक्रमों और जनकल्याणकारी नीतियों पर विश्वास जताया और समाजवादी पार्टी को पंचायत चुनावों में भारी जीत दिलाई। विपक्ष को यह करारा जवाब था कि वे अपनी नकारात्मक राजनीति बंद करें और जनहित के कार्यो में समाजवादी सरकार का सहयोग करें। बहाने बनाकर वे अपनी ही साख खोएगें।
चौधरी ने कहा बिडंबना है कि जब से समाजवादी सरकार सत्ता में आई है, विपक्षी दलों का रवैया असहयोग का रहा है। केन्द्र सरकार में भाजपा के दर्जन भर मंत्री और लोकसभा में 73 सांसद है जो सभी उत्तर प्रदेश से निर्वाचित है। लेकिन केन्द्र प्रदेश के साथ सौतेला व्यवहार ही करता आ रहा है। योजनाओं में केन्द्र की कटौती के साथ बेमौसम बरसात और सूखा से त्रस्त किसानों को कोई मदद नहीं दी गई। बसपा तो अपनी सत्ता खोने से इतना बौखलाई है कि वह संविधान के प्राविधानों को भी झुठलाते हुए रेाज ही राष्ट्रपति राज की मांग उठा रही है।