बिजनेस डेस्क। दुनिया के अरबों लोगों को एक जगह मिलाने वाली सोशल साइट फेसबुक की कमाई भी बढ़ती जा रही है। फेसबुक की तिमाही आमदनी में 11.3 फीसद का जबरदस्त उछाल आया है। मोबाइल एपलिकेशन ने फेसबुक के विज्ञापन से होने वाली आमदनी को काफी बढ़ा दिया है। पिछले साल के मुकाबले इस साल की तिमाही में फेसबुक को मोबाइल पर मिलने वाला विज्ञापन 78 फीसद तक बढ़ गया है जोकि पिछले साल 66 फीसद था। अमेरिका के केलिफोर्निया स्थित कंपनी ने अपने बयान में कहा कि दुनियाभर में मोबाइल पर फेसबुक पर सक्रिय उपभोक्ताओं की संख्या 14 प्रतिशत की दर से बढ़ी है और अब करीब 1.39 अरब लोग मोबाइल पर एक दूसरे के साथ संपर्क में हैं। कंपनी ने कहा कि तिमाही का उनका परिणाम अच्छा रहा है और हम लगातार इसमें सुधार कर रहे हैं।