मुंबई। बॉलीवुड स्टार शाहरूख खान, अजय देवगन, मनोज वाजपेयी और गोविंदा को महाराष्ट्र खाद्य एवं औषधि विभाग ने पान मसाले के विज्ञापन पर नोटिस जारी किया है। महाराष्ट्र में गुटखा और पान मसाला बैन है जबकि ये कलाकार इनका विज्ञापन कर रहे हैं। एफडीए कमिश्नर एचएस कांबले ने इस बारे में बताया कि जो उत्पाद भारत में प्रतिबंधित है पब्लिक पर्सनलिटीज उनका प्रचार नहीं कर सकती। कांबले ने बताया कि इन विज्ञापनों के जरिए तम्बाकू उत्पादों को ग्लैमराइज रूप से प्रचारित किया जाता है जिससे लोग गुटखा खाने की ओर आकर्षित होते हैं। इन अभिनेताओं के खिलाफ जांच भी की जाएगी। उन्होंने कहाकि विज्ञापनों के जरिए कंपनियां लोगों को भ्रमित कर रही है और वे पान मसाला और गुटखे को माउथ फ्रेशनर के रूप में प्रचारित करती है।
कांबले के अनुसार चारों फिल्मी सितारों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है। शाहरूख खान को हाल ही में यह दूसरा नोटिस मिला है। इससे पहले आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स टीम को लेकर उन्हें नोटिस जारी किया गया था। मालूम होकि शाहरूख ने अपने जन्मदिन के मौके पर कहा था कि देश में असहनशीलता बढ़ रही है। जिसके बाद वे भाजपा नेताओं के निशाने पर आ गए थे।