लखनऊ। ताज नगरी आगरा में आगामी 4 व 5 जनवरी को आयोजित किये जा रहे पहले यूपी एनआरआई दिवस को लेकर तैयारियां तेज हो गयीं हैं। मुख्य सचिव आलोक रंजन ने उच्चस्तरीय अनुश्रवण समिति सहित आयोजन समिति, प्रचार-प्रसार समिति, आमंत्रण समिति, प्रदर्शनी आयोजन समिति, स्थलीय भ्रमण-स्थानीय यात्रा आयोजन समिति के गठन के आदेश जारी कर दिये गये हैं।
जानकारी के अनुसार प्रदेश के अप्रवासी भारतीयों एवं उनकी मातृभूमि के बीच सम्बन्धों को और प्रगाढ़ करने और प्रदेश के चहुमुंखी विकास में उनकी सहभागिता को बढ़ाने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है। प्रथम उत्तर प्रदेश एनआरआई दिवस के सुगम एवं सफल आयोजन के लिए एक उच्चस्तरीय अनुश्रवण समिति का गठन किया गया है। इस समिति के अध्यक्ष मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन हैं। प्रमुख सचिव सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, सचिव मुख्यमंत्री, आयुक्त आगरा मण्डल सहित इस समिति में कुल 16 सदस्य हैं।
आयोजन समिति का गठन एनआरआई विभाग के प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में किया गया है। संस्कृत विभाग के सचिव, महानिदेशक, पर्यटन, निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग सहित इस समिति में कुल 11 सदस्य हैं।
प्रचार-प्रसार समिति का गठन प्रमुख सचिव, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की अध्यक्षता में किया गया है। निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क इस समिति के सदस्य सचिव हैं। सचिव संस्कृति विभाग, विशेष सचिव एनआरआई विभाग, जिलाधिकारी आगरा, महानिदेशक पर्यटन सहित कुल 10 सदस्य इस समिति में हैं। प्रथम उत्तर प्रदेश एनआरआई दिवस के प्रचार-प्रसार की पूरी जिम्मेदारी इस समिति की होगी। प्रमुख सचिव एनआरआई विभाग की अध्यक्षता में आमंत्रण समिति का गठन किया गया है। प्रथम उत्तर प्रदेश एनआरआई दिवस के आयोजन में प्रतिभाग करने वाले प्रदेश के अप्रवासी भारतीयों को राज्य की वर्तमान स्थिति, प्रदेश सरकार की नीतियों से अवगत कराने, राज्य सरकार की प्रचालित व प्रस्तावित महत्वाकांक्षी अवस्थापना एवं सामाजिक परियोजनाओं के दृष्टावलोकन तथा इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले अप्रवासी भारतीयों को निकट के ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों के भ्रमण की व्यवस्था कराने के लिए प्रदर्शनी आयोजन समिति तथा स्थलीय भ्रमण/स्थानीय यात्रा आयोजन समिति का गठन किया गया है। इन दोनों आयोजन समितियों के अध्यक्ष, आयुक्त, आगरा मण्डल हैं। प्रदर्शनी आयोजन समिति के सदस्य सचिव संयुक्त आयुक्त उद्योग आगरा मण्डल तथा स्थलीय भ्रमण-स्थानीय यात्रा आयोजन समिति के सदस्य सचिव क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी आगरा हैं।