खेल डेस्क। दिल्ली के शेर और उम्दा बल्लेबाज विराट कोहली आज पूरे 27 साल के हो गए हैं। आज ही के दिन 1988 में दिल्ली में वकील प्रेम कोहली के घर विराट कोहली का जन्म हुआ था। उन्हें प्यार से चीकू जाता था। तीन साल की उम्र में ही जब एक छोटे से बल्ले को लहराया, तो माता-पिता समझ चुके थे कि बेटे की दिलचस्पी कहां है। आज उनके पिता बेशक दुनिया में नहीं हैं लेकिन उन्होंने ही विराट को क्रिकेट एकेडमी में दाखिला दिलाया। किसको पता था कि ये शुरुआत मंजिल तक पहुंचते-पहुंचते ऐतिहासिक होने वाली थी। नतीजा आपके सामने है, आज विराट भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान हैं और इत्तेफाक से आज ही के खास दिन पहली बार भारतीय जमीन पर टेस्ट टीम की अगुआइ कर रहे हैं।
पांच हजार रन तक हर हजार के आंकड़े पर सबसे जल्दी पहुंचने वाले भारतीय खिलाड़ी बने। सबसे जल्दी 10, 15 और 20 शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बने। टी20 में सबसे जल्दी हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने। टेस्ट कप्तान के तौर पर पहली तीन पारियों में शतक जडऩे वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने और ये रिकॉर्ड बनाने की जिद लगातार जारी है। बेशक कभी अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर चर्चा में रहे, कभी दर्शकों व पत्रकारों से भिडऩे को लेकर विवादों में रहे लेकिन जो भी हो सचिन के बाद शीर्ष क्रम में टीम इंडिया को ताकत देने वाले इस बर्थडे बॉय ने कई मौकों पर देश का सिर गर्व से ऊंचा किया। आगे भी यही उम्मीद जारी रहेगी।