लखनऊ। पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि की पत्नी सारा सिंह की मां सीमा सिंह द्वारा बार-बार उसकी मौत पर सवाल उठाये जाने के बाद एक नया सवाल पैदा हो गया है कि आखिर जब सीमा सिंह को जब सबकुछ पता था तो वह चुप क्यों थी। क्या उनको सारा की मौत का इंतजार था। सीमा सिंह जिस प्रकार से खुलासे कर रही हैं उससे यह जरूर सवाल उठ रहा है कि उनको पहले से सबकुछ पता था तो उन्होंने इसका विरोध क्यों नहीं किया।
मालूम हो कि पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि की पत्नी सारा के घर वालों ने सड़क हादसे में अपनी बेटी की मौत के मामले में शनिवार को चुप्पी तोड़ी थी और कहा था कि उनकी बेटी ने कोई डेढ़ महीने पहले कहा था कि वह अमनमणि से तलाक लेना चाहती है। उसने अमनमणि से तलाक देने को कहा भी था पर उसने मना कर दिया। कुछ समय बाद दोनों में बात होने लगी तो यह सामान्य बात लगी थी। पर,इस सड़क हादसे के बाद दोनों के बीच इस विवाद का बड़ा मतलब निकलता है। सारा की मां सीमा सिंह ने सड़क हादसे को सवालों के घेरे में खड़ा करते हुए कहा कि उन्होंने इस हादसे का पूरा सच पता कर लिया और वक्त आने पर इस बारे में सब कुछ बोलूंगी।