लखनऊ। किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान के ऊपर बयान देने का दौर खत्म होता नजर नहीं आ रहा है। जहां एक ओर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शाहरूख खान को राष्ट्रविरोधी बताने वाला बयान वापस ले लिया है वहीं इस बयान के दौर को इस बार भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने हवा दी है। भाजपा सांसद आदित्यनाथ ने कहा शाहरुख को समझना चाहिए कि हिंदू उनकी फिल्में न देखें तो उनको आम मुस्लिमों की तरह सड़कों पर आ जायेंगे। यही नहीं योगी ने बयान दिया है कि शाहरुख और आतंकी हाफिज सईद के बयान एक जैसे हैं।