नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह नें ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला किया है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैं भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के बयान की निंदा करता हूं। मोदी को इस मामले पर शाहरूख खान से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शाहरूख को चिंता करने की जरुरत नहीं है। हम उनके साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय ने शाहरूख को देशद्रोही बताया है। इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का क्या सोचना है? क्या वे कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ एक्शन लेंगे? वहीं, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा है कि शाहरूख खान के साथ हैं। वहीं दूसरी पाक के आतंकी हाफिज सईद ने शाहरुख खान को वहां आने का न्यौता दे डाला है।