नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने असहिष्णुता के मुद्दे पर इशारों में ही भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर घेरा है। केजरीवाल ने ट्वीट कर भाजपा पर इशारों में सही नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाया है। केजरीवाल ने ट्वीट कहा कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी पराजित होती है, तो इससे साफ जाहिर हो जाएगा कि देश में नफरत की राजनीति का कोई भविष्य नहीं है। यानी देश में नफरत की राजनीति काम नहीं कर रही है। केजरीवाल ने ट्वीट में आगे कहा है कि देश के लोग प्यार और शांति चाहते हैं न कि नफरत।