लखनऊ। मोबाइल फोन कंपनियों की लिस्ट में अब एक नाम और जुड़ गया है। मंगलवार को राजधानी के एक पांच सितारा होटल में अविका मोबाइल की लांचिंग हुई। इस लांच कार्यक्रम की शाम को सितारों की मौजूदगी ने और खुशनुमा बना दिया। राजनीति के खिलाड़ी हों या फिर क्रिकेट के सभी एक मंच पर दिखे। क्रिकेटर सनथ जयसूर्या का ऑटोग्राफ लेने के लिए काफी लोग हैरान रहे। अविका मोबाइल के चेयरमैन आनंद बिहारी यादव ने लांच के दौरान कहा कि अन्य कंपनियों के मुकाबले यह मोबाइल काफी सस्ता है और इसमें फीचर उनसे कम नहीं है। मोबाइल लांच कार्यक्रम में विवादित तांत्रिक चन्द्रास्वामी भी पहुंचे। इस दौरान चंद्रास्वामी ने कहा कि बीते कुछ वर्षों में भारतीय संस्कृति का बहुत अधिक नुकसान हुआ है। इस अनिष्ट में मोबाइल ने भी बड़ी भूमिका निभाई है। इस समय भारतीय संस्कृति का प्रादुर्भाव जरूरी है, जिसके लिए सबको आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि भारत में अंधकार व्याप्त हो गया है। इसे दूर कर प्रकाशवान करना जरूरी है। जब सघन अंधकार होता है, तो सूर्य की किरणें प्रकाश देती हैं। ऐसे में तरुणाई की जिम्मेदारी है कि वह अंधकार को दूर करने के लिए आगे आए। भारत के समक्ष इस समय यह चुनौती है। कार्यक्रम में भोजपुरी स्टार रवि किशन, मनोज तिवारी, अनारा गुप्ता, शक्ति कपूर, किरण कुमार, रजा मुराद उपासना सिंह आदि लोग मौजूद रहे।