आसमान से बरसी आफत, सब्जियों के दाम आसमान पर

vegetable
लखनऊ। सड़क बारिश के बाद से सब्जियों के मूल्य में दोगुना बढ़ोतरी होने से आम आदमी की जेब ढीली हो गई है। जिसका मुख्य कारण मंडियों में निर्धारित मात्रा में सब्जियां न आना बताया जा रहा है। जबकि इस समय भाव अधिक होने के कारण लोग सब्जियों की खरीदारी नहीं कर पा रहे है, मजबूरन उन्हें दाल, सोयाबीन आदि का सहारा लेकर ही काम चलाना पड़ रहा हैं। बताते चलें कि पिछले दिनों से बारिश होने के बाद से किसान खेतों से सब्जी लेकर मंडी तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। आयात-निर्यात में भी कमी होने के कारण पर्याप्त मात्रा में सब्जियां आढ़तियों को उपलब्ध नहीं हो पा रही है। इस वजह से सब्जियों के भाव भी आसमान को छूते जा रहे है। भाव अधिक होने से खरीदारों की कमी शहर में लगने वाली सब्जी मंडियों में साफ-तौर पर देखा जा सकता है। बारिश के बाद से सब्जियों के मूल्य में दोगुना अंतर हुआ हैं। गरीब तबके के लोगों के लिए इन दिनों सब्जियां किसी ज्वेलर्स के यहां रखी कीमती जेवरात से कम नहीं है। जिनका मंडियों में प्राय: भाव को लेकर विक्रेताओं से बहस होता रहता हैं। जबकि विक्रेता का प्राय: एक ही जवाब है कि अधिक मूल्य पर सब्जियां मिल रही है, तो अधिक में ही बेचना पड़ेगा।