गोंडा। पंचायत चुनाव में ताल ठोंकने वाले उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला एक नवंबर को होगा। जिले के जिला पंचायत सदस्य व क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आने की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। अंतिम चरण का मतदान हो जाने के बाद अब लोगों की निगाहें एक नवंबर को होने वाली मतगणना पर टिक गई है। जिले के जिला पंचायत सदस्य पद व क्षेत्र पंचायत सदस्य पदों के लिए चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों की मतगणना के करीब आने से धड़कनें बढ़ गई हैं। अब वे अपनी जीत पक्की करने के लिए वोटर देवता के बाद अब ऊपर वाले देवता से विनती करने में लग गए हैं। उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला एक नंवबर को मतगणना के बाद होना शुरू हो जाएगा। जिला प्रशासन ने मतगणना स्थलों को तय कर दिया है। विकास खंड वार बने स्ट्रांग रूम स्थल पर ही मतगणना की जाएगी। जिला प्रशासन ने इसके लिए भी तैयारी शुरू कर दी हैं। मतगणना के लिए मतगणना कर्मचारियों को ट्रेनिंग देकर तैयार किया जा रहा है। प्रत्येक मतगणना केंद्र पर न्याय पंचायत वार दो-दो टेबल लगाई जा रही हैं, ताकि मतगणना में आसानी हो।